Chris Gayle is now scared of women after exposing himself | वनइंडिया हिंदी

2017-10-27 37

Chris Gayle is now scared of being around women, according to his close fried Donovan Miller. Gayle has been accused of exposing himself to a female message therapist and is on trial in Australia , is suing Fairfax Media for defamation. As per report, the media house claimed that he intentionally exposed his genitalia to and behaved inappropriately to Leanne Russel in the West Indies dressing room during the 2015 World Cup in Sydney. Miller said he is a close friend of Gayle and knows him for more than 22 years due to their work together with the Chris Gayle Foundation. He added that everyone thought that the claims were a joke at first and was not serious. Miller told the court that Gayle has become very reserved since then and scared, especially around females as he always feels that someone is always after him. Gayle recently made a comeback to ODI cricket in England, scoring 173 from four games. He also hit a swift 40 at Chester-le-Street in the lone T20I against the Three Lions.

क्रिस गेल को अब महिलाओं से डर लगने लग गया है ये कहना हैं गेल के ख़ास दोस्त मिलर का| गौरतलब है कि एक मसाज थेरेपिस्ट ने उन पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कहा है कि कैरेबियाई खिलाड़ी ने अकेले में अपना तौलिया उसके सामने उतार दिया था। गेल ने इन्हें खारिज करते हुए खबर छापने वाले मीडिया संस्थानों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान का है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बीते साल जनवरी में इस संबंध में खबरें प्रकाशित हुई थीं। कोर्ट में फिलहाल इस मामले की सुनवाई चल रही है। मसाज थेरेपिस्ट लिएन रस्सेल ने सिडनी के कोर्ट के सामने बताया कि गेल ने उसके सामने तौलिया उतार दिया था, जिसके बाद वह बुरी तरह से रोने लगी थी। वह चेंजिंग रूम में तौलिया ढूंढने गई थी, जहां अचानक उन्हें गेल मिल गए थे। गेल ने पूछा था कि वह क्या ढूंढ रही हैं? जवाब में रस्सेल बोलीं-तौलिया। खिलाड़ी ने इसके बाद अपना तौलिया उतार दिया था और गुप्तांग दिखा दिया था। रस्सेल को तब गलती महसूस हुई थी, जिसके बाद वह वहां से चुपचाप चली आई थी।